13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: दीपावली औरचुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर वाहन जांच से हड़कंप

आगामी विधानसभा चुनाव और दीपावली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है.

मधुबनी. आगामी विधानसभा चुनाव और दीपावली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रखंड के विभिन्न इलाकों में व्यापक स्तर पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. धनहा, नैनहा, बरवा घाट, देवीपुर बाजार तथा बांसी चौक सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम दिन-रात जांच में जुटी हुई है. प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी संदिग्ध वाहन, व्यक्ति या वस्तु को बिना जांच के जाने नहीं दिया जाएगा. यूपी-बिहार सीमा पर वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है. ताकि शराब, नकदी या अन्य प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी पर रोक लगाई जा सके. दीपावली व छठ महापर्व को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. इस बाबत धनहा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना तथा आगामी चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या उपद्रव की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. रात्रि गश्ती के साथ-साथ चौक-चौराहों पर सघन जांच से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं आम नागरिकों ने इस कदम का स्वागत किया है और कहा कि प्रशासन की यह सख्ती त्योहारों को सुरक्षित व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में सहायक सिद्ध होगी. त्योहार और चुनाव दोनों की तैयारियों के बीच प्रशासन के इस कदम से पूरे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बना हुआ है, जबकि सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी के कारण अवैध कारोबार करने वालों की नींद उड़ी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel