बगहा. नगर परिषद अंतर्गत वार्ड मोहल्लों में धड़ल्ले से बगैर भवन निर्माण का नक्शा पास कराए पक्का निर्माण कराया जा रहा है. जिसको लेकर नप प्रशासन सख्त है. प्रशासनिक स्तर पर बार- बार प्रचार- प्रसार कराया जा रहा है कि नगर में पक्का निर्माण के लिए नक्शा बना अनिवार्य है. बावजूद आदेश को कुछ लोग नजरअंदाज करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस बार भी बिना नक्शा बनाने वाले लोगों को चिन्हित करने के लिए टीम का गठन किया गया है. उक्त जानकारी नप ईओ सरोज कुमार बैठा ने दी. उन्होंने बताया कि टीम में सिटी मैनेजर चंदन कुमार, टाउन प्लानर चंदन कुमार, कनीय अभियंता व अमीन सहित पांच सदस्यीय टीम शामिल है. गठित तीन द्वारा नगर में बनाए गए मकान की जांच की जा रही है कि नक्शा नगर परिषद से पारित कराया गया है या नहीं. टीम के द्वारा बताया गया कि एक से डेढ़ दर्जन लोगों को चिन्हित किया गया है. टीम द्वारा जांच जारी है. बोले कार्यपालक पदाधिकारी मामले में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पांच सदस्य टीम का गठन किया गया है, गठित तीन सभी वार्ड में पहुंचकर लोगों से नगर से पारित नक्शे की डिमांड करेगी, नक्शा नहीं पारित कर कर मकान बनवाने वालों पर कार्रवाई हो रही है, शीघ्र ही अभियान चलाते हुए कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है