रामनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में एक खाली घर में चोरी की घटना सामने आई है. इस संबंध में यूनुस मियां की पत्नी समसून नेशा ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया है कि 20 सितंबर को वह बकरी चराने के लिए गयी थी, जबकि उनके पति दर्जी का काम करने के कारण रात में घर लौटते हैं. इसी दौरान घर खाली था. उसी समय गांव के रमजान मियां, लाल मोहम्मद, नूर मोहम्मद, नेक मोहम्मद और जहरीना खातून पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने घर से दो बांस, नकद राशि और कुछ बर्तन चोरी कर लिए है. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उसने चोरी के बारे में पूछताछ की तो रमजान मियां ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

