रामनगर. बीते मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक की मौत मामले में उसके चाचा ने स्थानीय पुलिस को बयान दिया है. पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए यातायात थाना को अग्रेषित किया है. इस बाबत अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि सिगड़ी-मुडीला गांव के उत्तर स्थित हनुमान मंदिर चौक के समीप एक युवक को अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से मौत हो गयी थी. जिस मामले में भैरोगंज थाना के जुड़ा निवासी व मृत युवक के चाचा छोटेलाल बीन ने फर्द बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि उनका भतीजा ज्योतिष बीन सिगड़ी-मुडीला गया. उक्त गांव से लौटने के क्रम में महावीर मंदिर चौक के समीप किसी अज्ञात वाहन से ठोकर खाकर मौत हो गयी. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन को यातायात पुलिस के पास भेज दिया गया है. 13 वर्षीय किशोर के गायब मामले में प्राथमिकी दर्ज रामनगर. स्थानीय पुलिस ने बेला-गोला किराए के मकान में रह रहे एक किशोर के गायब होने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है. इस बाबत अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि गोबर्धना थाना के बकवा-चंद्रौल निवासी सुरेंद्र राम ने लिखित आवेदन देकर बताया है कि उनका 13 वर्षीय बेटा श्यामू बेला गोला स्कूल के पास सुरेंद्र प्रसाद के घर में कमरा लेकर रहता है. बीते 29 मई को सुबह स्कूल जाने के लिए उसे डाटा गया. जिसके बाद वह बाहर निकला और तब से अभी तक घर नहीं आया. सगे संबंधी से लेकर सभी के पास खोजबीन किया गया. लेकिन पता नहीं चल सका. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर बच्चे की खोज जारी है. नाबालिग के अपहरण मामले में चार नामजद रामनगर. स्थानीय पुलिस ने एक पिता के अपनी नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप पर एक युवक और उसके तीन परिजनों को नामजद किया है. अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि एक पिता ने लिखित आवेदन देकर बताया है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी को एक जून की रात भरभीतन साह, चनर साह, मंजू देवी और सिपाही साह अपनी बाइक बीआर 22 एजे 5207 से लेकर गायब हो गए. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है. सर्प दंस से 14 वर्षीय किशोरी पीड़ित, स्थिति नाजुक बगहा. चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार में बुधवार की सुबह एक 14 वर्षीय किशोरी को सांप ने डस लिया. परिजनों द्वारा त्वरित इलाज के लिए होमियो अस्पताल बगहा दो ले जाया गया. जहां इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल किशोरी का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. चिकित्सक डॉ. विनय कुमार ने बताया कि स्थित गंभीर बनी हुई है. प्रारंभिक इलाज किया जा रहा है. स्थिति पर नजर है. परिजन ने बताया कि किशोरी बुधवार की सुबह दरवाजे पर टहल रही थी कि अचानक सांप ने डस लिया. इसी बीच पतिलार से युवती को बाइक से होमियो अस्पताल लेकर जा रहे तिलक राम बाइक लेकर सड़क पर गिर गये. जिसमें वे भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका भी इलाज अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है