बेतिया. चनपटिया थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला को झांसा में लेकर साइबर अपराधियों ने उसका अश्लील वीडियो बनवा लिया. अब वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेलिंग की जा रही है. मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर साइबर थाना में मोबाइल फोन धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता ने बताया है कि 22 मई की सुबह उनके भतीजे की पत्नी आई और उनसे बोली की आपके पति मोबाइल फोन पर बात करना चाहते हैं. फोन पर मौजूद व्यक्ति ने एक मोबाइल नंबर दिया और बोला कि इस नंबर पर बात कर ले. तब महिला उक्त नंबर पर फोन की तो उधर से बात करने वाले व्यक्ति ने अपने बेटे का नाम रखकर बोला कि मैं उसका पापा (महिला का पति) बोल कर रहा हूं. मुझे एक महिला से गलत काम करते हुए उसका भाई पकड़ लिया है. पूरे शरीर पर ब्लेड से काट दिया है. उसका भाई बोल रहा है कि जब तक तुम्हारी बहन का भी मैं गंदा वीडियो नहीं देख लूंगा, तब तक नहीं छोडूंगा. फिर उधर से बात करने वाले व्यक्ति ने महिला के कपड़े निकाल नग्न वीडियो बनाकर भेजने को कहा. डर के मारे महिला गलत काम करते हुए अपना नग्न वीडियो बनाकर उसके व्हाट्सएप पर भेज दिया. फिर उक्त व्यक्ति ने महिला के ननद का मोबाइल नंबर मांगा और उसके ननद और ननदोई का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपने व्हाट्सएप नंबर पर मंगवाया. वीडियो देखकर कहा कि यह साफ नहीं है. उसके ननदोई को महिला के घर बुलवाया तथा वीडियो कॉल के सामने महिला व उसके ननदोई का आपत्तिजनक गलत-गलत काम करवाया. इसी बीच उसके ससुर के मोबाइल फोन पर उसके पति ने फोन किया. महिला के पति ने कहा कि उसके साथ इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. तब महिला को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पति के जान का भय दिखाकर उसका अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो बनवा लिया है. अब वह अश्लील वीडियो को प्रसारित करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग कर रहा है. साइबर थाने के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है