23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहू के मायके वालों पर पिटाई का आरोप, केस दर्ज

सहोदरा थाना क्षेत्र के खाड़वा टोला गांव में बेटा व बहू के बीच हो रहे झगड़ा छुड़ाने गये ससुर को बहू के मायके वालों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है.

बेतिया. सहोदरा थाना क्षेत्र के खाड़वा टोला गांव में बेटा व बहू के बीच हो रहे झगड़ा छुड़ाने गये ससुर को बहू के मायके वालों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है. दुकान में लूटपाट करने का भी आरोप है. बहू के मायके वालों का घर उसके ससुराल के घर के सामने है. मामले में ससुर खाड़वा टोला निवासी रामनाथ राम की शिकायत पर सहोदरा पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिकी में खाड़वा टोला के रामाशीष राम, उनके पुत्र लालबाबू राम, रामबाबू राम, श्याम बाबू, गोलू राम, पुत्री धर्मशिला देवी, पत्नी चिंता देवी, दामाद राजेश राम को आरोपित किया गया है. रामनाथ राम ने पुलिस से बताया है कि उनके पुत्र सुजीत राम की शादी रामाशीष राम के पुत्री पूजा देवी से हुई है. नौ अप्रैल को पति पत्नी आपस में झगड़ा कर रहे थे. तभी सभी एकजुट होकर हाथ में लाठी डंडा लेकर आए और गाड़ी गलौज करने लगे. रामनाथ राम को दाब से मार कर जख्मी कर दिया. घर और दुकान छोड़कर भाग जाने को धमकी देने लगे. आरोपितों ने दुकान में रखे सामान और बिक्री के दस हजार रुपये भी निकाल लिया. इसी बीच रामनाथ राम की बहू रीता देवी आई तो उसके साथ भी मारपीट किया गया. इधर आरोपितों ने आरोप को भी बुनियाद बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel