नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के जयमंगलापुर में विवाहिता जुबैदा खातून की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान जयमंगलापुर गांव निवासी अमिरूल मियां के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है. गौरतलब हो कि एक फरवरी की देर रात जयमंगलापुर गांव निवासी नजारूल मियां उर्फ छोटू मियां की 35 वर्षीय पत्नी जुबैदा खातून की हत्या कर दी गई. शव उसके ससुराल के घर के पास घारी में रखा पुलिस ने बरामद किया था. ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार थे. मामले में मृत महिला के पिता धुमनगर गदियानी टोला निवासी मंसूर मियां ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई. जिसमें मृतका के पति नजारूल मियां उर्फ छोटू मियां, ससुर हारून मियां, नुरजहां खातून, अनारूल मियां, अमिरूल मियां, रिजवान मियां, मीना खातून को आरोपित किया है. आरोप है कि जुबैदा खातून की शादी 2017 में नजारूल मियां उर्फ छोटू से हुई। दोनों के दाम्पत्य जीवन से तीन बच्चे भी हैं. पति एवं ससुराल के लोग दहेज में एक लाख रुपए और बुलेट बाइक की मांग करने लगे. मना करने पर उसकी पुत्री के साथ मारपीट एवं प्रताड़ित करते थे. तंग तबाह के बाद वह अपने मायके आ गई. पंचायती के माध्यम से कुछ दिन पहले वह ससुराल गई थी. एक फरवरी की रात अचानक फोन आया कि उसकी पुत्री की हत्या कर ससुराल के लोग फरार हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

