बेतिया. ठेकेदार पर गोली चलवाने के मामले में नगर के आदर्श कॉलोनी निवासी निखिल सिंह की खोज में पुलिस जुट गयी है. निखिल के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त करने के बाद पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी आरंभ कर दी है. इसके पूर्व एक अन्य ठेकेदार जितेंद्र सिंह हत्याकांड में जेल से वापस आने के बाद उनके परिजनों को धमकी देने के मामले में पुलिस ने नगर के हीं अभिषेक राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी पुष्टि करते हुए एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पूर्व मुखिया एवं पेशे से ठेकेदार जितेंद्र सिंह की हत्या मामले में अभिषेक राय को पहले भी पुलिस ने जेल भेजा था. एसडीपीओ ने बताया कि जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उसने जितेंद्र सिंह की पत्नी को धमकी दिया है. जिसकी प्राथमिकी जितेंद्र सिंह की पत्नी आशा देवी ने मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी है. इसी मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इधर दूसरी ओर नौतन थाना क्षेत्र के रेखा सुंदरपट्टी निवासी ठेकेदार नागेन्द्र प्रसाद को गोली मरवाने के मामले में पुलिस निखिल सिंह की तलाश कर रही है. मुफस्सिल पुलिस ने इस मामले में निखिल सिंह के गिरफ्तारी का न्यायालय से वारंट प्राप्त किया है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम पटना में छापेमारी की थी। छापेमारी की सूचना लीक होने के कारण वह पहले ही फरार हो गया. सूचना लीक होने की जानकारी राज्य के पुलिस महानिदेशक को भी दी जा चुकी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार ठेकेदार नागेन्द्र प्रसाद 18 फरवरी 2024 की रात अपने घर से दो सौ मीटर दूर गैरेज में स्कॉर्पियो खड़ी कर ग्रामीण विनोद कुशवाहा के साथ अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी उनके पास पहुंचे और उन्हें निशाना बनाकर गोली चला दिया. लेकिन गोली उनके बाएं हाथ में लगी. तब वे भागने लगे तो अपराधियों ने उनपर दोबारा फायरिंग किया. वें किसी तरह भागे तो अपराधियों ने फिर फायर किया. तब वें गली में घुस गए. उन्हें गली में जाता देख अपराधी भाग गए. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया था कि वे ग्रामीण कार्य विभाग के प्रथम श्रेणी के संवेदक है. उन्होंने बेतिया व नरकटियागंज प्रमंडल में 67 करोड़ रुपये की नौ टेंडर डाला था. इसी से वंचित करने के लिए उनपर जानलेवा हमला हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

