बेतिया .गौनाहा थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी का अपहरण करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक व्यक्ति ने शादी की नीयत से किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया. घटना 5 दिसंबर की शाम की है, जब किशोरी घर के पास शौच के लिए गई थी और उसी दौरान उसे अपहरणकर्ताओं ने बाइक पर बैठाकर फरार कर दिया. किशोरी की मां ने गौनाहा थाना में धर्मेंद्र बैठा और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार, किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि 5 दिसंबर की शाम करीब सात बजे उनकी बेटी घर के पीछे शौचालय में शौच के लिए गई थी. जब वह बाहर निकली, तो धर्मेंद्र बैठा, जो पहले से ही घात लगाए बैठा था, ने उसे बहला-फुसलाकर एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर अपाची बाइक पर बैठाया और उसे ले भागा. किशोरी की मां ने बताया कि जब उन्होंने अपनी बेटी को बाइक से जाते देखा, तो वह दौड़ते हुए बाइक का पीछा करने लगीं, लेकिन वे दोनों जल्दी ही फरार हो गए. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब किशोरी का कुछ पता नहीं चला, तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. गौनाहा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है, और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

