9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया के युवक को नौतन में पीट-पीट कर मार डाला, विरोध में आगजनी व सड़क जाम

नगर के बसवरिया निवासी राहुल कुमार (21) की पीट - पीट कर नौतन में हत्या कर दी गई है.

बेतिया. नगर के बसवरिया निवासी राहुल कुमार (21) की पीट – पीट कर नौतन में हत्या कर दी गई है. इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को बेतिया- नौतन रोड में बसवरिया में सड़क जाम कर आगजनी किया. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर घंटों बवाल काटा. सूचना पर पहुंची पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस क्रम में करीब दो घंटे तक सड़क जाम रही. अंत में पुलिस ने समझा कर मामले को शांत कराया. तब जाकर सड़क यातायात चालू हो सका. राहुल की मां कमलावती देवी ने नौतन थाना में आवेदन दिया है. जिसमें सनसरैया निवासी अंबेडकर पटेल, ऋतिक कुमार, बबलू पटेल, गोलू यादव, अमित यादव व बसवरिया निवासी झ़ुनझुन कुमार समेत पांच – छह अज्ञात को आरोपित किया है. आरोप है कि बुधवार की शाम झुनझुन कुमार घर आकर राहुल को बुलाकर ले गया. नौतन थाना क्षेत्र के बगही लोहिया पुल से पहले सभी घात लगाकर बैठे हुए थे. जैसे ही राहुल बाइक से वहां पहुंचा. आरोपितों ने आगे से बाइक लगाकर उसकी बाइक गिरा दी. इसके बाद लोहे के रॉड व बाइक के साकर पाइप से उसका सिर फोड़कर बुरी तरह से कुचल दिया. घर पर सूचना दी कि राहुल की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसके बाद परिजन वहां पहुंचे. उसको इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति में उसे रेफर कर दिया गया. मोतिहारी के रहमनानिया अस्पताल में उसकी मौत हो गई. ————– राहुल से शराब व गांजा की तस्करी कराना चाहते थे आरोपी राहुल के बड़े पापा हरेन्द्र पटेल ने बताया कि अंबेडकर पटेल राहुल से शराब व गांजा की तस्करी कराना चाहता था. उसने मना कर दिया था. इसको लेकर वह धमकी व उसको जान से मारकर खपा देने की धमकी देता था. बुधवार को आरोपितों ने षडयंत्र के तहत झुनझुन कुमार को मेरे भतीजे राहुल को घर से बुलाने के लिए भेजा. राहुल घर से यह कहकर निकला कि वह सब्जी खरीदने जा रहा है. जब झुनझुन राहुल को लेकर घर से निकला, तो उनको पहले से जानकारी मिल गई थी. सभी ने मिलकर राहुल की हत्या कर दी. गुमराह करने के लिए दुर्घटना की साजिश रची गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel