25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से बुला युवक की चाकू घोंपकर हत्या

कुमारबाग थाने के रानीपुर गांव स्थित वार्ड चार निवासी प्रदीप बैठा के पुत्र रतन कुमार (18) की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी है. घटना गुरुवार दोपहर की है.

बेतिया,चनपटियाकुमारबाग थाने के रानीपुर गांव स्थित वार्ड चार निवासी प्रदीप बैठा के पुत्र रतन कुमार (18) की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी है. घटना गुरुवार दोपहर की है. आरोप है कि रतन कुमार को कुछ लोग घर से बुला कर ले गए. कबाब हाउस नाम की एक दुकान पर उसकी चाकू घोंप हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची कुमारबाग थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.जानकारी के मुताबिक रतन कुमार लुधियाना में मजदूरी करता था. दस दिन पहले घर आया था. जीएमसीएच अस्पताल में उपस्थित उसी गांव के लड्डू कुमार ने आरोप लगाया है कि गुरुवार को गांव के ही सुमित पटेल उसे घर से बुलाकर चौक पर ले गया. वहां उसके पट्टीदार हिमांशु कुमार व सुमित कुमार उसके साथ मारपीट करने लगे. सुमित ने पहले मारा, फिर हिमांशु ने उसके बायें गाल, होंठ व बायीं कमर के नीचे चाकू से वार कर दिया. इससे उसकी घटना स्थल पर उसकी मृत्यु हो गई.अस्पताल में मौजूद उसी गांव के रूभम कुमार सिंह, कन्हैया कुमार ने बताया कि किसी काम से वह बाहर निकले थे. इस बीच देखा कि रतन खून से लथपथ है. उसको आनन-फानन में बाइक से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि रतन दो भाइयों में बड़ा था. घटना को लेकर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों की माने तो गुरुवार को सुबह दोनों पक्षों के बीच मिट्टी भरने को लेकर विवाद हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel