नरकटियागंज. नरकटियागंज रेलवे जंक्शन के सेंट्रल पैनल के सामने जननायक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब अमृतसर से दरभंगा जा रही डाउन 15212 जननायक एक्सप्रेस जंक्शन पर पहुंची. युवक पश्चिमी पैनल के पास ट्रेन की चपेट में आ गया. शरीर दो हिस्सों में कट गया. सूचना मिलते ही नरकटियागंज रेल पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया. युवक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. उसने काले रंग की पैंट और मेहरून रंग की शर्ट पहन रखी थी. नरकटियागंज रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि युवक का पोस्टमार्टम हो चुका है. पहचान के लिए परिजनों की तलाश की जा रही है. शव को तीन दिन तक सुरक्षित रखा जाएगा. पहचान नहीं होने पर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है