12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलने के दौरान मिट्टी में दबकर एक किशोर की मौत, दूसरा जख्मी

थाना क्षेत्र के हथिया गांव स्थित मच्छरगावां से अमैठिया जाने वाले सड़क में मिट्टी के अरार गिरने से एक किशोर की मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया.

योगापट्टी. थाना क्षेत्र के हथिया गांव स्थित मच्छरगावां से अमैठिया जाने वाले सड़क में मिट्टी के अरार गिरने से एक किशोर की मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया. घटना शनिवार की सुबह की है. यह मिट्ठी बारिश की पानी निकासी के लिए खोदी गई थीं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत किशोर की पहचान हथिया गांव निवासी लालबाबू साह के पुत्र राधेश्याम कुमार उर्फ कल्लू 14 वर्ष के रुप में हुई है. जबकि घायल बबलू साह का बेटा छोटू कुमार 12 वर्ष है. जानकारी के अनुसार राधेश्याम अपने घर से बकरी चराने चौबे टोला नहर के पास गया था. बकरी को खेत में छोड़कर सड़क किनारे बारिश की पानी निकासी के लिए खोदें गये मिट्टी पर कुछ बच्चों के साथ खेलने लगे. खेलते खेलते सभी बच्चे खोदें गये मिट्टी वाली नाल मे उतर गये. खोदें गये मिट्टी वाले नाले मे नीचे उपर कूंद फान करने के क्रम में मिट्टी का अरार राधेश्याम कुमार उर्फ कल्लू और छोटू कुमार पर टूट कर गिर गया. जिसमें दबने से राधेश्याम कुमार उर्फ कल्लू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं छोटू कुमार पर मिट्टी का अरार का कुछ अंश गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को देख अन्य बच्चों की कोलाहल सुन ग्रामीण जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक राधेश्याम कुमार उर्फ कल्लू की मौत हो चुकी थी. वहीं ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल छोटू कुमार को इलाज के लिए योगापट्टी किसी निजी अस्पताल में ले गये जहां उसका इलाज हो रहा है. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel