23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 मई श्रीनगर पंचायत में विशेष कैंप का होगा आयोजन

प्रखंड के गंडक दियारे में स्थित श्रीनगर पंचायत में विकास कार्यों को गति देने की कवायद शुरू कर दी गई है.

ठकराहां. प्रखंड के गंडक दियारे में स्थित श्रीनगर पंचायत में विकास कार्यों को गति देने की कवायद शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने निर्धारित लक्ष्य को धरातल पर उतारने का प्रयास विगत 10 दिनों जारी है. इसके लिए विभिन्न विभाग के अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ उक्त क्षेत्रों का विजिट कर रहे है. ताकि वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा सके. गंडक नदी के दोआब में बसे नागरिक बिजली, पेयजल, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से अब लाभाविन्त होंगे. गंडक नदी की दोआब में स्थित श्रीनगर पंचायत समुचित विकास से अब तक वंचित रहा. विगत दिनों जिलाधिकारी ने अपने पूरे टीम के साथ बाइक से भ्रमण कर इस पंचायत का जायजा लिया तथा नागरिकों के मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया. जिसके बाद कार्य योजना तैयार की गई और अब जिला अधिकारी का आश्वासन साकार होता दिख रहा है. लोक कल्याणकारी योजनाओं की लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने और क्रियान्वयन योजनाओं जानकारी लोगों से साझा करने के लिए 24 मई को डीएम प्रोन्नत माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में पहुंचेंगे. शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने बुधवार को बताया कि 24 मई को प्रोन्नत माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर के परिसर में शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में जरूरतमंदों के बीच वासगीत की पर्चा, जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड व ई श्रम कार्ड का वितरण होगा. जिला अधिकारी के निर्देशानुसार हर गांव को जोड़ने के लिए आरडब्लूडी पक्की सड़क की निर्माण कराने हेतु तैयारी कर रहा है. सोलर चालित बिजली से रोशनी पर्याप्त नही मिलने की समस्या की निदान हेतु बिजली की रोसनी आपूर्ति की तैयारी की जा रही है. इसके लिए बिजली विभाग पोल लगा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel