बेतिया. सड़क दुर्घटना में घायल मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरूवलिया निवासी पोलदार बाबू साहेब राय (45) की गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई अवध राय ने बताया कि बाबू साहेब 14 मई को बाबू टोला गुरवलिया वार्ड नंबर 6 स्थित अपने घर के दरवाजे पर टहल रहे थे. तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ठोकर मार दिया. गंभीर रूप से घायलावस्था में जीएमसीएच मे भर्ती कराया गया. इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. परिजन गोरखपुर ले गये. वहां इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान बुधवार की शाम मौत हो गई. शव को बेतिया लाने के पश्चात पुलिस द्वारा जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है