नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में प्रतिबंधित मांस रखने के आरोप में एक व्यक्ति को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विशुनपुरवा गांव निवासी है. मामले में शिकारपुर थाना के एएसआई साधू राम के बयान पर एफआइआर दर्ज की गई. एफआइआर में एएसआई ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि विशुनपुरवा ब्रह्म स्थान के पास प्रतिबंधित मांस के साथ एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ रखा है. त्वरित पहुंच कर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया गया तथा थाना लाया गया. तलाशी के क्रम में उसके पास से मांस मिला है. मांस कौन से जानवर का है पता नहीं लेकिन मांस को जब्त कर लिया गया.थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित मांस रखने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मांस को जब्त कर पशु क्रूरता निवारण विभाग को सूचित कर दिया गया है. मांस की जांच होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है