15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की हुई दर्दनाक मौत

नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर चौक के समीप बटेसरा मोड़ पर हुई सड़क हादसे में बाइक सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी.

हरनाटांड़. नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर चौक के समीप बटेसरा मोड़ पर हुई सड़क हादसे में बाइक सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश महाराजगंज जिला अंतर्गत सबी बड़वा थाना क्षेत्र निवासी लक्ष्मण गुप्ता (60 वर्ष) के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण गुप्ता बाइक से बगहा के टडवलिया गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे. इसी दौरान बटेसरा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया. वही घटना की सूचना मिलते ही नौरंगिया थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया तथा परिजनों को घटना की जानकारी दी. बताया गया कि मृतक के परिवार में तीन पुत्र और एक पुत्री है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में शोक का माहौल बना हुआ है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शुभम कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की पहचान और चालक की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में जांच-पड़ताल की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel