इनरवा. भारत-नेपाल बॉर्डर के इनरवा में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. तस्करी की नीयत से घर में रखे 58 बोरा खाद को जब्त किया गया है. इनरवा एसएसबी के इंस्पेक्टर कोमल सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात को सूचना मिली की खमिया गांव में तस्करी के लिए एक घर में खाद रखी गई है. त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचनार्थ पर एसएसबी और पुलिस टीम संयुक्त छापामारी की गई. छापामारी के दौरान घर रखे 32 बोरा यूरिया, 3 बोरा पोटाश और 13 बोरा डाई कुल 58 बोरा खाद जब्त की गई है. वहीं मौके पर एक तस्करी के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. जब्त की गई खाद की बोरी और कारोबारी को इनरवा थाना को सुपुर्द कर दी गई. थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया की तस्करी के आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के खमिया निवासी मंजूर आलम का पुत्र सलाउद्दीन आलम के रूप में की गई है. प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है