बेतिया. निगम के वार्ड-14 में उपचुनाव को लेकर आज यानि शनिवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान को लेकर शहर के आदर्श विपिन स्कूल में दो मतदान केंद्र व सोआबाबू स्थित पुस्तकालय में तीन मतदान केंद्र बनाया गया है. वार्ड के 5160 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन पदाधिकारी सह डीडीसी सुमित कुमार ने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव कराया जाएगा. सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मतदान के बाद पोलिंग पार्टी को इवीएम ब्रजगृह में जमा करना है. डीडीसी ने बताया कि 30 जून को मतगणना बाजार समिति परिसर में होगी. उसी दिन रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

