मधुबनी. धनहा थाना की पुलिस ने मंगलवार की शाम धनहा-रतवल गौतम बुद्ध सेतु पुल से प्याज भरी बोरी में लेकर जा रहे 47 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक बाइक को भी जब्त किया है. जबकि दूर से ही पुलिस टीम को देख शराब तस्कर बाइक व शराब छोड़ फरार हो गया. इस बाबत थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस प्रत्येक दिन की भांति गहन वाहन जांच कर रही थी. तभी उत्तर प्रदेश के तरफ से एक बाइक पर सवार युवक पुलिस को देख गाड़ी को छोड़ फरार हो गया. उन्होंने बताया कि जब बाइक की तलाशी की गयी तो बाइक पर प्याज के बोरी में 47 लीटर अंग्रेजी शराब छुपा कर रखा गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब एवं बाइक को जब्त कर लिया गया है. वहीं बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

