बगहा. पुलिस जिला अंतर्गत शुक्रवार की रात करीब आठ बजे चिउटाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर-सौराहा चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार से जा रही एक बाइक पर सवार चार युवकों ने सौराहा निवासी राजू साहनी (40 वर्ष) को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार राजू साहनी रात में खाना खाने के बाद टहलने के लिए सौराहा चौक पर निकले थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें कुचल दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजू साहनी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इस दौरान हादसे में बाइक सवार चारों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में रामनगर थाना क्षेत्र के धोकरहा निवासी करण साह की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में चल रहा है. जबकि अन्य घायलों का भी इलाज जारी है. वही घटना की सूचना मिलते ही चिउटाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिवार में दो पुत्री और एक पुत्र है. अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन पुलिस अपने स्तर से मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. शराब पीकर वाहन चलाने और यातायात नियमों की अनदेखी को लेकर भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

