10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 27 विद्यालय पीएम श्री विद्यालय में मर्ज

जिले के अब 27 माध्यमिक विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय में विलय (मर्ज) कर दिया गया है.

बेतिया. जिले के अब 27 माध्यमिक विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय में विलय (मर्ज) कर दिया गया है. इसका संचालन शैक्षणिक सत्र 2025-26 से नए स्वरूप में शुरू किया जाएगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. जारी पत्र में बताया गया है कि नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में बिहार सरकार के द्वारा उच्च व माध्यमिक विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय का दर्जा दिया गया है. जिसमें सत्र 2025-26 से नौवीं से बारहवीं की जगह कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई होगी. इन पीएमश्री स्कूलों के आस-पास के अन्य विद्यालयों की छठी से आठवीं की कक्षाएं पीएम श्री स्कूल में संविलयित (मर्ज) कर दी जाएंगी. आठवीं तक के संचालित पड़ोस के स्कूल पहली से पांचवीं तक के प्राथमिक स्कूल के रूप में काम करने लगेंगे. बदली व्यवस्था के तहत पीएम श्री स्कूल में 6 वीं से 8 वीं तक के बच्चों के लिए विद्यालय शिक्षा समिति, तो नौवीं से 12 वीं के लिए प्रबंध समिति गठित होकर कार्य करेगी.इससे यह कि पूरा स्कूल एक ही प्रशासनिक इकाई के रूप में संचालित होगा. शिक्षक शिक्षिकाओं के पदस्थापन में भी होगा बदलाव जारी संबंधित संकल्प में कहा गया है कि हाई अथवा प्लस-टू स्कूलों में चल रहे मिडिल अथवा पड़ोसी वैसे मिडिल स्कूलों के छठी से आठवीं के शिक्षकों को उन्हीं स्कूलों में भेज दिया जाएगा, जहां बच्चों को शिफ्ट किया गया होगा. वहां के प्रधानाध्यापक को भी किसी अन्य स्कूल में स्थानांतरित किया जाएगा. वहीं प्राथमिक स्तर के लिए नए प्रधान शिक्षक की तैनाती की जाएगी. विलय होने वाले मध्य विद्यालयों में विहित वेतनमान वाले प्रधानाध्यापक कार्यरत होंगे, तो उन्हें किसी दूसरी जगह पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा. साथ ही उस स्कूल के प्रधानाध्यापक के पद को प्रत्यार्पित करने का प्रस्ताव जिले द्वारा शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा. संबंधित मध्य विद्यालय के कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थी उसी स्कूल में रहेंगे और अलग से प्राथमिक विद्यालय के रूप में उनका संचालन किया जाएगा. बाद में इन स्कूलों के लिए प्रधान शिक्षक के पद सृजित किए जाएंगे. जिला के निम्न विद्यालयों को किया गया नए स्वरूप में मर्ज पीएम श्री के लिए जिन विद्यालयों को मर्ज किया गया है. उनमें बगहा एक के प्लस टू देवी मंगल सिंह स्कूल, हाई स्कूल झार महुई, बगहा दो के नंदी घाटी योजना हाई स्कूल वाल्मीकिनगर, राजकीय युगल साह जनता गर्ल्स हाई स्कूल,बैरिया के हाई स्कूल प्लस टू बथना, बेतिया के प्लस टू विपिन हाई स्कूल, आमना उर्दू हाई स्कूल मिर्जा टोला, राज इंटर कॉलेज बेतिया, भितहा के हाई स्कूल, अजय नगर रेडहा, चनपटिया के गणेश प्रसाद हाई स्कूल, हाई स्कूल चनपटिया, गौनाहा के एन सिंह हाई स्कूल पकड़ी अमोलवा, योगापट्टी के आदर्श गर्ल्स हाई स्कूल मछरगावां, बैद्यनाथ हाई स्कूल लक्ष्मीपुर,लौरिया के चंपा कुंवर हाई स्कूल, अदालत हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगही, मधुबनी के हरदेव प्रसाद हाई स्कूल, मैनाटांड़ के हाई स्कूल लक्ष्मीपुर मरजदवा, मझौलिया के हरगुन हाई स्कूल सरिसवा, नरकटियागंज के हाई स्कूल नरकटियागंज, हाई स्कूल साठी, नौतन के जनता हाई स्कूल तेलुहवा, रामनगर के प्लस टू हाई स्कूल हरी नगर, गुटी लाल हाई स्कूल रामनगर, ठकराहा के प्लस टू जीएमयू हाई स्कूल शामिल है ——————– कोट नई व्यवस्था के तहत पीएमश्री स्कूलों में छठी से बारहवीं तक की पढ़ाई कराने का निर्णय लिया गया है. 27 स्कूलों में अब नये सत्र 2025-26 से नई व्यवस्था लागू की जाएगी. इसके तहत अब इन विद्यालयों में छठे वर्ग से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई की जाएगी. मनीष कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel