बगहा. नगर थाना की पुलिस ने सोमवार देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए एनएच-727 बगहा-बेतिया मुख्य पथ पर छोटकी पट्टी चौक के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली में छिपाकर ले जाई जा रही 20 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की है. हालांकि कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर पास के गन्ना खेत के रास्ते फरार हो गया. गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. नववर्ष को लेकर संभावित आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है. ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था और स्वच्छ वातावरण बनाए रखा जा सके. इसी क्रम में नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की सप्लाई करने जा रहा है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छोटकीपट्टी चौक के समीप सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया. इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका गया. तलाशी के दौरान ट्रॉली में बने तहखाने से 20 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक सह शराब तस्कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत पूरी शराब की खेप को जब्त कर लिया है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करी के मामले में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. फरार चालक और तस्कर की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नववर्ष के दौरान शराब तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए जिले भर में अभियान को और तेज किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

