पिपरासी. शराब और शराबियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पिपरासी पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह गंडक दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर 18 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया. जबकि पुलिस टीम को देख शराब तस्कर शराब फेंक कर फरार हो गए. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सीमा से सटे होने के कारण यह शिकायत मिल रही थी कि यूपी से कुछ शराब तस्कर गंडक नदी पार कर शराब की तस्करी कर रहे है. सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और डुमरी-मुराडीह पंचायत के घोड़हवा गंडक दियारा में पुलिस ने लगातार गश्ती बढ़ा दी. इसी क्रम में सोमवार की अहले सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आधा दर्जन शराब तस्कर सिर पर शराब रख कर गंडक नदी पार कर शराब को बगहा के तरफ खपाने के फिराक में है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दियारा में छापेमारी की गयी. इसमें आधा दर्जन लोग सिर पर बोरी में शराब शराब रख कर नदी के तरफ जा रहे थे. जब उन लोगों को रुकने के लिए बोला गया तो वे लोग शराब को देख कर कुहासे का फायदा उठा फरार हो गए. फेंके गए बोरी की तलाशी ली गयी तो इसमें से 18 पेटी 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जो 863 पीस था. जिसकी कुल मात्रा 155 लीटर थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब को जब्त करते हुए फरार तस्करों को चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

