बेतिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग के 17 कार्यालय परिचारियों का प्रतिनियोजन किया है. सभी को प्रखंड संसाधन केंद्रों में प्रतिनियुक्त किया गया है. डीइओ ने सभी प्रतिनियोजित परिचारियों को अपने नए कार्यालय में तत्काल योगदान सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. डीइओ मनीष कुमार सिंह ने कहा है कि जिन कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए गठित कोषांग में है,वे चुनाव कार्य समाप्त होने के बाद योगदान देंगे. आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि स्थानांतरित परिचारियों का जून माह का वेतन परिणयुक्ति कार्यालय से प्राप्त उपस्थिति के आधार पर किया जाएगा.यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. जिन 17 कार्यालय परिचारियों का प्रतिनियोजन किया गया है. उसमें शम्शुजमां खां को डीईओ कार्यालय से प्रखंड संसाधन केंद्र नौतन,अरविन्द कुमार श्रीवास्तव को डीईओ कार्यालय से बीआरसी बगहा दो, सुरेन्द्र ठाकुर को डीईओ कार्यालय से बीआरसी गौनाहा,दीनानाथ प्रसाद को डीईओ कार्यालय से बीआरसी योगापट्टी, मो. जावेद अख्तर को डीईओ कार्यालय से बीआरसी मझौलिया, रामनाथ सिंह को डीईओ कार्यालय से बीआरसी चनपटिया, कन्हैया प्रसाद को बीआरसी गौनाहा से डीईओ कार्यालय, रामानन्द प्रसाद को बीआरसी बगहा एक से डीईओ कार्यालय, रमेश कुमार निर्मल को बीआरसी रामनगर से डीईओ कार्यालय,रामलक्ष्मण सिंह को बीआरसी मझौलिया से डीइओ कार्यालय,उमाशंकर प्रसाद को बीआरसी बेतिया से डीईओ कार्यालय, नरेश प्रसाद यादव को बीआरसी नौतन से बैरिया, जयनाथ राम को बीआरसी बगहा दो अतिरिक्त से बीआरसी बगहा एक अतिरिक्त, राहुल कुमार पाण्डेय को बीआरसी बगहा दो से रामनगर, संजय कुमार यादव को बीआरसी नरकटियागंज से सिकटा, लाल बाबू को बीआरसी सिकटा से लौरिया तथा नीलम देवी को बीआरसी लौरिया से बीआरसी बेतिया में प्रतिनियोजित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है