21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में छठ घाट की सफाई के दौरान 16 फिट का मगरमच्छ मिला, वन विभाग ने 6 घंटे में किया रेस्क्यू

Crocodile In Bihar: बिहार के बेत्तिया में बगहा के गौनाहा प्रखंड के माधोपुर गांव में छठ पूजा की तैयारी के दौरान एक 16 फीट लंबा और 2.5 क्विंटल वजन का विशाल मगरमच्छ पोखरे से निकल आया. वन विभाग की छह घंटे की मशक्कत के बाद इसे सुरक्षित रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ा जाएगा.

Crocodile In Bihar: बिहार में महापर्व छठ पूजा की तैयारियों के बीच बेतिया में बगहा के गौनाहा प्रखंड के माधोपुर गांव में एक बड़ी घटना ने लोगों को चौंका कर रख दिया है. गांव के एक पोखरे की सफाई के दौरान अचानक 16 फीट लंबा और करीब ढाई क्विंटल वजनी एक विशाल मगरमच्छ निकल आया, जिसे देखकर सफाई कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई. यह मगरमच्छ पोखरे की गहराई में छिपा हुआ था, जहां छठ पूजा के लिए घाट तैयार किए जा रहे थे.

मजदूर पर हमले की कोशिश, बाल-बाल बची जान

माधोपुर गांव के इस पोखरे में छठ के लिए साफ-सफाई का काम चल रहा था, तभी मगरमच्छ ने घात लगाकर एक मजदूर पर हमला करने का प्रयास किया. गनीमत रही कि मजदूर ने तुरंत पीछे हटकर अपनी जान बचाई और जोर से शोर मचाया. मगरमच्छ के निकलने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई, जिससे चारों ओर डर और उत्सुकता का माहौल बन गया.

वन विभाग ने 6 घंटे में किया सफल रेस्क्यू

ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल वन विभाग की टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंची. रेंजर विजय प्रसाद के नेतृत्व में विभाग की टीम ने एक जटिल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मगरमच्छ के विशाल आकार और भारी वजन के कारण यह ऑपरेशन आसान नहीं था. लगभग छह घंटे तक चली कड़ी मशक्कत के बाद, वन कर्मियों ने आखिरकार मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से काबू कर लिया.

ग्रामीणों ने पहली बार देखा इतना बड़ा मगरमच्छ

इस दुर्लभ नजारे को देखने के लिए मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए. हर कोई अपने मोबाइल में इस विशालकाय जीव की तस्वीरें और वीडियो कैद करने में व्यस्त था. रेंजर विजय प्रसाद ने बताया कि मगरमच्छ की लंबाई करीब 16 फीट और वजन लगभग 2.5 क्विंटल है. उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी कि वे ऐसे जलीय जीवों से दूरी बनाए रखें और खुद से रेस्क्यू करने का जोखिम न लें.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

गंडक नदी में छोड़ा जाएगा सुरक्षित

वन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस मगरमच्छ को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है और अब इसे बगहा स्थित गंडक नदी के सुरक्षित जल क्षेत्र में छोड़ने की योजना बनाई जा रही है. घटना से एक तरफ जहां गांव में दहशत का माहौल है, वहीं इतने बड़े जीव को देखने की उत्सुकता भी लोगों में बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार इतना विशालकाय मगरमच्छ देखा है. वन विभाग के सफल प्रयास से अब गांव वालों ने राहत की साँस ली है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel