नरकटियागंज . रेल एसपी विनय तिवारी शनिवार को नरकटियागंज पहुंचे. रेल एसपी के पहुंचने के साथ ही लंबे अर्से के बाद आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के महंगे विदेशी शराब की बड़ी खेप रेल पुलिस ने पकड़ ली. हालांकि यह कार्रवाई आरपीएफ की ओर से की गयी है. पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर की भी गिरफ्तारी की है. रेल एसपी के निर्देश पर एसआई हैदर अली अंसारी ने बताया कि रेल पुलिस और आरपीएफ के संयुक्त जांच अभियान में 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के एच वन कोच के सीट संख्या 20 से 145 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है. साथ ही तस्करी में संलिप्त पूर्वी चंपारण के कोटवा थाना जगराहा कोठी गांव निवासी जयप्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि विदेशी शराब की ट्रेनों में जब्ती में रेल पुलिस को लंबा समय लग गया. रेल पुलिस ने 23 अप्रैल 2023 को प्लेटफार्म संख्या एक अवस्थित कुली विश्राम गृह के पास से लावारिस हालत में ब्लैक ग्रीन कलर के पिठ्ठु बैग से 10 बोतल रॉयल चैलेंज शराब जब्त की थी. उसके बाद से अब शनिवार को रेल पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की जब्ती और शराब तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर शराब तस्करों में हड़कंप मचा दिया है. शराब जब्ती के दौरान रेल पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार, आरपीएफ पोस्ट कमांडर चंदन कुमार,अजय पासवान संजय कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

