12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिकटा में 13 वर्षीय किशोर की हत्या, पांच नामजद पर प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव के सरेह में एक 13 वर्षीय किशोर की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान मंगलपुर गांव निवासी संजय कुमार के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है.

सिकटा. थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव के सरेह में एक 13 वर्षीय किशोर की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान मंगलपुर गांव निवासी संजय कुमार के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. इस मामले में मृतक के चाचा नवीन कुमार ने सिकटा थाने में आवेदन देकर अपने भतीजे की साजिश के तहत हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. आवेदन के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. आवेदन में बताया गया है कि संजय कुमार अपने पुत्र अंकित कुमार के साथ एक बाइक से मंगलपुर से एकड़री की ओर जा रहे थे. रास्ते में संजय कुमार बाइक रोककर पेशाब करने लगे। इसी दौरान धान काटने वाली मशीन तेज रफ्तार में आई और अंकित कुमार तथा बाइक को रौंदते हुए निकल गई. हादसे में अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए सिकटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के चाचा नवीन कुमार ने बाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी करमवा टोला निवासी मंजूर आलम, शहीम गद्दी तथा सिकटा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी जलालुद्दीन गद्दी, हकिम गद्दी और कासिम गद्दी पर षड्यंत्र के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार मौर्य ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है और दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आगे की जांच व कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद गांव में शोक और तनाव का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel