बगहा. चौतरवा थाना क्षेत्र में मुख्य सड़क एनएच 727 पर ट्रक व ऑटो की जोरदार टक्कर में सिरिसिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जहां से जख्मी हालत में 112 के पुलिस की टीम द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पतिलार ले जाया गया. लेकिन घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया. जहां 8 लोगों को अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. वहीं दो की गंभीर स्थिति देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया. चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि घायलों में नंदलाल राम (45 वर्ष), ऋषिकेश कुमार (22 वर्ष), दीपक कुमार (20 वर्ष), बलिराम राम (19 वर्ष), आशीष कुमार (19 वर्ष), भरत साह (19 वर्ष), अखिलेश राम (18 वर्ष), मंजीत कुमार (18 वर्ष), दिलीप कुमार (19 वर्ष), राहुल कुमार (18 वर्ष) शामिल है. इसमें दो लोग आशीष कुमार एवं नंदलाल राम को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग चौतरवा थाना क्षेत्र में किसी बारात में आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है