20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीगणेश जन्मोत्सव को लेकर युवाओं ने की बैठक

श्रीगणेश जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर राम जानकी ठाकुरबाड़ी गढ़पुरा में मंगलवार को युवा सामाजिक सेवा संघ की एक बैठक आयोजित की गई.

गढ़पुरा. श्रीगणेश जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर राम जानकी ठाकुरबाड़ी गढ़पुरा में मंगलवार को युवा सामाजिक सेवा संघ की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ऋतुराज कुमार के द्वारा किया गया. उपस्थित सदस्यों ने चार दिवसीय गणेश महोत्सव मनाये जाने पर विचार विमर्श किया. अध्यक्ष ऋतुराज कुमार ने बताया कि इस वर्ष गणपति बप्पा की प्रतिमा के साथ रिद्धि सिद्धि, महादेव, कार्तिकेय, मां पार्वती, हनुमान जी के अलावे सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र, रोहित, शेबिया और कल्लू डोम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ 27 अगस्त को विधिवत पूजा अर्चना एवं विधि विधान के साथ किया जाएगा जिसका समापन 30 अगस्त को किया जाना है. संयोजक कृष्ण कुमार सहनी ने बताया कि पूरे गढ़पुरा बाजार को रोलेक्स और लाइटिंग से सजाया जाएगा. बस स्टैंड एवं महावीर स्थान गढ़पुरा में तोरण द्वार का निर्माण किया जाएगा.वहीं बताया गया कि चार दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रत्येक दिन और रात सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जायेंगें जिसमें प्रवचन, रासलीला एवं भजन संध्या का कार्यक्रम किया जाएगा. प्रवक्ता पंकज मालाकार ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर संपूर्ण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखा जा सके. बैठक में धीरज यादव, विनोद स्वर्णकार, विक्रम महतो, राकेश सहनी, कुंदन राय, राज बाबू कुमार, मोहित कुमार, गुड्डू कुमार, गौरव कुमार राजा कुमार पिंटू महतो, बबलू महतो, छोटू राय, सोनू कुमार महतो, चंदन सहनी, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel