तेघड़ा. रविवार को एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने तेघड़ा प्रखंड के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के राहत कार्य एवं कम्युनिटी कीचन व मेडिकल कैंप का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने लोगों से कम्युनिटी कीचन में मिलने वाला आहार की गुणवत्ता के बारे में पूछा और स्वयं खाना बनने वाले स्थल पर पहुंचकर गुणवत्ता और पौष्टिकता का जांच किया. खाना बनाने में लगे कर्मी को उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को शिड्यूल के मुताबिक पौष्टिक आहार देने का निर्देश दिया. साथ कम्युनिटी कीचन में साफ-सफाई रखने के सख्त निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने तेघड़ा प्रखंड में संचालित सभी चार कम्युनिटी कीचन का निरीक्षण किया. और लोगों से भोजन की पौष्टिकता की जानकारी ली. वहीं एसडीओ तेघड़ा ने तेघड़ा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों की सुविधा सुरक्षा को लगाये गये मेडिकल कैंप का जायजा लिया और लोगों को दी जाने वाली दवा और अन्य सुविधा का जानकारी लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वहीं एसडीओ ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के राहत बचाव कार्य लिए लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में रविवार को उन्होंने रातगांव एवं विसौआ पंचायत के बाढ़ प्रभावित पशुपालक के बीच पशु आहार का वितरण करवाया. उन्होंने कहा सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए सरकार और जिला प्रशासन बेहद संवेदनशील है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

