बेगूसराय. संयुक्त किसान मोर्चा जिला ईकाइ की बैठक सीपीआइ एम आफिस में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता किसान नेता दिनेश सिंह ने की. बैठक में बिहार राज्य किसान सभा जमाल रोड पटना के राजेंद्र सिंह, दयानिधि चौधरी, रामाशीष राय, रामविलास सिंह, मनोज कुमार यादव, अशोक महतो, अखिल भारतीय किसान महासभा के नवल किशोर,चन्देव वर्मा, राजेश श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति फैसला लिया गया कि संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध आह्वान के तहत कारपोरेट घराना कृषि क्षेत्र छोड़ो,बहुराष्ट्रीय कंपनियों भारत छोड़ो के नारे के साथ 13 अगस्त 2025 को दिन के 12 बजे दिन को जिला परिषद मार्केट से किसानों का प्रतिरोध जुलूस निकाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

