14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के आठ प्रखंडों को बाढ़ग्रस्त घोषित करे सरकार : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद बाढ़ प्रभावित आठ प्रखंड को बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग बिहार सरकार से की है.

बेगूसराय. केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद बाढ़ प्रभावित आठ प्रखंड को बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग बिहार सरकार से की है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी जोरदार निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें बंगलादेशी का वोट चाहिये. राहुल गांधी कांग्रेस के मरने की यात्रा निकालें. गिरिराज सिंह ने गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर और इसके कारण जिले में आयी भीषण बाढ़ की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि 03 अगस्त से गंगा का पानी बछवाड़ा में गांव में प्रवेश कर गया था और तब से अब तक बेगूसराय के आठ प्रखंड पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं. बाढ़ के कारण लोगों के घर गिर रहे हैं और सभी के घरों में पानी घुस गया है. तीन अगस्त से लेकर आज 10 अगस्त तक सात दिन बीत गया है. इस प्राकृतिक आपदा से जनता जूझ रही है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से अपील करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय के इन आठ प्रखंडों को तत्काल बाढ़ क्षेत्र घोषित करें. हम मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से मिलकर यह मांग करेंगे. जनता में आक्रोश है और यह आक्रोश और बढ़ेगा. इसलिए बेगूसराय के आठ प्रखंड को बाढ़ क्षेत्र घोषित होना ही चाहिये. कांग्रेस के ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस को देश की सेना पर भरोसा नहीं है. सेना के जनरल और बड़े अधिकारी बोल चुके हैं, लेकिन कांग्रेस को उन पर विश्वास नहीं है, बल्कि उन्हें पाकिस्तान पर भरोसा है। ऐसी देश विरोधी सोच रखने वाली कांग्रेस को तो डूबकर मर जाना चाहिये. राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगातार सवाल उठाने को गिरिराज सिंह ने पागलपन बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को संविधान का ज्ञान नहीं है और वे एक पागल की तरह व्यवहार करते हैं. अगर हिम्मत है तो राहुल गांधी सीधा सीधा बोलें कि हमको बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोट चाहिये. क्या राहुल गांधी के पास अवैध लोगों को वोट देने का अधिकार देने की हिम्मत है. गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर उनमें इतनी हिम्मत है तो बिहार कांग्रेस की ओर से यह क्यों नहीं कहा जा रहा कि जिन लोगों को जीवित होते हुए भी मृत घोषित कर दिया गया, उनका नाम सूची से क्यों निकाला गया. राहुल गांधी सिर्फ झूठ बोलते हैं और सोचते हैं कि झूठ सच हो जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं होगा. क्या हम लोगों का वोट नहीं कटता है. जो डबल नाम थे उनका नाम कटा, मेरा नाम दो जगह था तो एक जिस कट गया है. राहुल गांधी में हिम्मत है तो वे आज से बिहार का दौरा करने से पहले यह सबूत सौंपें कि फलाना नंबर का व्यक्ति जीवित है, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी यात्रा करें, लेकिन यह यात्रा कांग्रेस के मरने की यात्रा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel