बीहट. चकिया थाना को गुप्त सूचना मिली की राजेंद्र पुल स्टेशन के पास कुछ स्मैक तस्कर स्मैक की खरीद-बिक्री करने वाले है. सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया तथा निर्देशानुसार बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार को सूचित कर बुलाया गया एवं साथ में चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी, सशस्त्र बल चकिया थाना,जिला आसूचना इकाई की टीम एवं चीता बल के द्वारा सूचनानुसार राजेंद्र पुल स्टेशन के पास पहुंचे तो वहां पांच व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहे थे. जिसमें तीन व्यक्ति एक बाइक पर बैठे थे एवं दो व्यक्ति खड़े थे. तभी उनकी नजर पुलिस गाड़ी पर पड़ी तो पुलिस गाड़ी को देखते ही बाइक छोड़कर भागने लगे. भाग रहे पांच लोगों को पुलिस जवानों के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में मटिहानी चाक वार्ड-12 निवासी रविन्द्र सिंह के 19 वर्षीय पुत्र राजन कुमार, चाक वार्ड-11 निवासी अंगद सिंह के 24 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार, छितनौर वार्ड-14 निवासी राजेन्द्र यादव के 19 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार, बलिया थाना क्षेत्र के पोखड़िया निवासी राजीव यादव के पुत्र राॅकी कुमार तथा पटना के मोकामा थाना क्षेत्र के मेकरा वार्ड-15 निवासी रविन्द्र राय के 19 वर्षीय पुत्र जयवीर कुमार के रूप में पहचान की गयी है. विधिवत तलाशी में राजन कुमार के पास से काले रंग की प्लास्टिक में रखे 208 ग्राम स्मैक एवं एक मोबाइल बरामद किया गया. धीरज कुमार के पास से 112 ग्राम स्मैक एवं एक मोबाइल, बरामद किया गया. वहीं कुष्णा कुमार के 108 ग्राम स्मैक एवं एक मोबाइल, रॉकी कुमार के पास से 40 ग्राम स्मैक एवं दो मोबाइल तथा जयवीर कुमार के पास से 123 ग्राम स्मैक एवं एक मोबाइल बरामद किया गया. पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ में सभी तस्करो के द्वारा स्मैक की खरीद-बिक्री में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया. तत्पश्चात पुलिस टीम के द्वारा बरामद कुल आठ मोबाइल, एक बाइक एवं 591 ग्राम स्मैक जैसा नशीला पदार्थ को विधिवत जब्त करते हुए पकड़ाये सभी चार स्मैक तस्करों को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं एक स्मैक तस्कर को निरूद्ध किया गया. चकिया थाना कांड सं-49/25 दर्ज कर विधि-सम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

