बेगूसराय. राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश एवं बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अधिसूचना के आधार पर आयोजित एंटी रैगिंग सप्ताह का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के सभागार में उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी ने कहा है कि महाविद्यालय में शांत एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए यह अनिवार्य है कि सीनियर एवं जूनियर छात्रों के बीच समन्वय बना रहे. इसके लिए अनिवार्य है कि सीनियर छात्र अपने जूनियर को छोटे भाई की नजर से देखें तथा जूनियर उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानकर उन्हें सम्मान दें. डॉ त्रिपाठी ने कहा कि महाविद्यालय के अंदर स्वस्थ वातावरण एवं अनुशासन पर जोर दिया. उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी अप्रिय घटना हुई तो इसे पूरी सख्ती से निबटा जाएगा. समारोह को उपाधीक्षक डॉक्टर दिलीप कुमार वर्मा, डॉक्टर मुन्ना कुमार, डॉ विजेंद्र कुमार, डॉ लाल कौशल कुमार ,डॉ प्रमोद कुमार, डॉ राम नंदन साहनी डॉ अमलेश कुमार, डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार ,डॉक्टर इंदु कुमारी, आदि ने एंटी रैगिंग सप्ताह के उपयोगिता पर प्रकाश डाला. डॉ राजीव कुमार शर्मा ने एंटी रैगिंग सप्ताह के एक सप्ताह के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि इसमें बच्चों को प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेना है. समारोह का सफलतापूर्वक संचालन महाविद्यालय के साथ प्राध्यापक डॉक्टर दिनेश कुमार के द्वारा किया गया. महाविद्यालय के विभिन्न वर्षो में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा मीना, सुरभि, वेज कामरान आदि ने एंटी रैंगिंग सप्ताह को लेकर अपने महत्वपूर्ण विचारों को रखा. महाविद्यालय में प्राचार्य की अध्यक्षता में दो कमेटियों का निर्माण किया गया है. जिसमें एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य डॉ नंदकुमार सहनी, डॉ इंदु कुमारी एवं डॉ शंभू कुमार बनाये गये तथा एंटी रैगिंग स्क्वायड के सदस्य डॉक्टर मुन्ना कुमार, डॉक्टर प्रमोद कुमार एवं डॉक्टर सुल्ताना परवीन होगी. इन इन कमेटियों में छात्रों की ओर से हिमांशु राज, अमरेश कुमार, मनस्वी आनंद ,गोल्डी कुमारी, मोहम्मद कामरान ,शाहिदा परवीन आदि शामिल रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

