बेगूसराय. बेगूसराय समेत समूचे बिहार में 01 अगस्त से शुरू हुई घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली मिलने की सुविधा पर 12 अगस्त को संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शहर के कंकौल स्थित आर्ट गैलरी में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इस कार्यक्रम की देखरेख बेगूसराय अर्बन एईई लक्ष्मी कुमारी के नेतृत्व में किया जायेगा. इसके अलावे प्रखंड स्तर पर समूचे जिले में 81 स्थानों पर संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा. उक्त संवाद कार्यक्रम को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपभोक्ताओं को संबोधित करेंगे. ज्ञात हो कि राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को 01 अगस्त से बिहार सरकार की ओर से 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की गयी है और वह लागू भी कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

