20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति के साथ मनाएं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : एएसपी

थाना परिसर डंडारी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व को लेकर एएसपी साक्षी कुमारी की उपस्थिति में शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई.

डंडारी. थाना परिसर डंडारी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व को लेकर एएसपी साक्षी कुमारी की उपस्थिति में शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ गण्यमान्य लोग मौजूद रहे. एएसपी साक्षी कुमारी ने सर्वप्रथम सभी को 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी. साथ ही लोगों से चेहल्लुम एवं कृष्णाष्टमी पर्व को शांति, सद्भावना एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. डीजे बजाने पर पूर्व की भांति प्रतिबंध जारी रहेगा. सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाले, अफवाह फैलाने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे. एएसपी साक्षी कुमारी एवं थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने उपस्थित लोगों से विधि व्यवस्था कायम रखने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी से सहयोग की अपील की. साथ ही पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का आश्वासन दिया. प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद, मुखिया संघ सह जिला पैगाम ए अमन कमेटी के जिलाध्यक्ष मो. अहसन, पूर्व सरपंच राजाराम यादव, मुखिया आदित्यराज वर्मा, अमरजीत सहनी, अवनीश कुमार, इन्द्रदेव राय, पंसस पारस साह, अभिषेक कुमार, शनिचर रजक, पैक्स अध्यक्ष परवेज आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष मो. मंजूर आलम, भाजपा प्रवक्ता सुमित कुमार सिंह गुड्डू, पंसस प्रतिनिधि संजय यादव आदि ने भी सुझाव रखे. साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजेश तांती, रामउदगार महतो, अशोक कुमार सिंह, एसआई शंकर कुमार सिंह, मुंजी सिंह, जगमोहन राम, फिरोज खान, मुन्ना कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel