बिहार की नदियों का जलस्तर इनदिनों फिर एकबार बढ़ा हुआ है. बेगूसराय में भी पानी का कहर देखने को मिल रहा है. साम्हो प्रखंड के निचले इलाकों में गंगा नदी का पानी फैलने लगा है. बाढ़ जैसे हालात इस प्रखंड में बन गए हैं. पानी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. सड़क के दोनों तरफ पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है. वहीं पानी फैलने से सांपों का बिलबिलाना भी बढ़ गया है. सड़क पर और पानी में सांप पाए जाने लगे हैं.
#बेगूसराय :: साम्हो प्रखंड के निचले इलाकों में गंगा नदी का पानी के फैल जाने से बाढ़ जैसी हालात हो गये हैं । वहीं पानी धीरे-धीरे कर बढ़ता जा रहा है।
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) August 30, 2025
रिपोर्ट # विजय कुमार झा pic.twitter.com/WvAuhIRqGv

