37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Board 10th Result: रसोइया के बेटे ने मैट्रिक लहराया परचम, परीक्षा में मिले इतने नंबर

Bihar Board 10th Result 2023 : बरौनी के माध्यमिक विद्यालय फुलवड़िया के मेधावी छात्र अमन कुमार ने 500 में 474 अंक लाकर अपने समाज की सोच और अपने परिवार सहित गुरुजनों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

Bihar Board 10th Result 2023 : चाहे जितनी भी अभावग्रस्त जिंदगी क्यों ना हो, इरादा यदि बुलंद हो तो आपदा को अवसर बनाया जा सकता है. इसी को साकार कर दिखाया है बरौनी के उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलवड़िया के मेधावी छात्र अमन कुमार ने. जिन्होंने 474 अंक लाकर अपने समाज का सोच और अपने परिवार सहित गुरुजनों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

विद्यालय में मां रसोइया

बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में अमन ने बेगूसराय जिला में तीसरे स्थान प्राप्त कर विषम परिस्थिति में भी शिक्षा के प्रति अन्य छात्रों को कड़ी मेहनत कर बेहतरीन परिणाम हासिल करने की प्रेरणा दी है. मालूम हो कि मेधावी छात्र अमन की माता पुतुल देवी उक्त विद्यालय में ही एक रसोइया हैं जबकि पिता स्वर्गवास हैं और माता इसी कार्य से वे परिवार का भरण पोषण किया करती हैं.

अमन अपने पढ़ाई के प्रति समर्पित व संघर्षशील रहा

विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद मंसूर आलम ने बताया कि अमन अपने पढ़ाई के प्रति समर्पित व संघर्षशील रहा है. वहीं अमन ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता एवं गुरुजनों को देते हुए कहा है कि कुछ मलाल घोषित परिणाम में रह गया, लेकिन अथक प्रयास से इस भरपाई को पूरा करने में संकल्पित रहूंगा.

Also Read: Bihar Board Result 2023 : दलालों ने पहुंचा दिया था चूड़ी फैक्टरी, छूटने पर पास की मैट्रिक परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा में एमआरजेडी कॉलेज के मेधा संतानों ने जारी रखा अपना जलवा

बिहार बोर्ड मैट्रिक का परीक्षाफल प्रकाशित होते ही एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर में खुशी का वातावरण बन गया. कॉलेज के 18 बच्चों को 400 से अधिक अंक प्राप्त हुए. यह बातें कॉलेज प्राचार्य प्रो अशोक कुमार सिंह ने कही. उन्होंने बताया कि हमारे कॉलेज से 84 बच्चे प्रथम श्रेणी से 35 बच्चे द्वितीय श्रेणी से वहीं 04 बच्चे तृतीय श्रेणी से उतीर्ण हुए. प्राचार्य ने सभी सफल बच्चों के भविष्य की उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्राचार्य ने कहा कि हमारे कॉलेज में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाती है. योग्य शिक्षकों की टीम बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का काम करते हैं. इंटर के बाद मैट्रिक परीक्षा परिणाम में बेहतर सफलता को लेकर महाविद्यालय में उत्सवी माहौल बना रहा.

सुधांशु को बिहार में पांचवां स्थान मिला

बेगूसराय जिले के खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के छात्र सुधांशु कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. उसे पूरे बिहार में पांचवां स्थान मिला है. सुधांशु की इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कोरजाना गांव के मूल निवासी दिनेश सिंह एवं कुमकुम कुमारी के पुत्र सुधांशु के इस सफलता पर उसके परिजनों एवं विद्यालय के शिक्षकों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है. सुधांशु कुमार ने कुल 500 पूर्णांक में से 481 अंक प्राप्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें