28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ से बचाव में सबसे बड़ा हथियार है जागरूकता : सीओ

बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर पूर्व तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है.

नावकोठी. बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर पूर्व तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में मंगलवार को अंचलाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व आपदा जागरूकता बैठक आयोजित की गयी. बाढ़ के दौरान सतर्कता बरतने और एक-दूसरे को जागरूक करने की अपील की गयी. अंचलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ से बचाव में सबसे बड़ा हथियार जागरूकता है. स्वयं सतर्क रहें और अपने आस-पास के लोगों को भी सतर्क करें. जनप्रतिनिधियों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि पंचायत के अधीनस्थ क्षेत्रों में स्थित बाढ़ शरण स्थली, राहत शिविरों और सामुदायिक रसोई केंद्रों का समय से पूर्व निर्धारण कर लिया जाय, ताकि आपात स्थिति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो. नाव की व्यवस्था की भी चर्चा हुई तथा नाविकों से एकारारनामा भी बनाने की बात हुई. जनप्रतिनिधियों को बाढ़ बचाव से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वे अपने-अपने वार्ड और पंचायत में लोगों को जागरूक कर सकें. बैठक के बाद बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय, अंचलाधिकारी सूरज कुमार सहित अन्य अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने महेशवाड़ा से समसा बगरस बूढ़ी गंडक नदी बांध का जायजा लिया.वहां की वर्तमान स्थिति एवं तैयारियों पर विमर्श किया. बीडीओ ने कहा कि प्रतिदिन निरीक्षण और प्रत्येक सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तत्परता से कार्य किया जा सके. बैठक में प्रमुख अनीता देवी, उपप्रमुख नन्द किशोर पासवान, मुखिया राष्ट्रपति कुमार अजय सहनी,विजय पासवान राजस्व कर्मचारी संजय कुमार, अशोक कुमार पाल,संजीव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अमरेश कुमार सहित अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel