बछवाड़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा परिसर में मंगलवार को दूसरे दिन आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा. प्रदर्शन को लेकर दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर ठगने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन के दौरान आशा कर्मीयों ने अस्पताल के काम काज को प्रभावित किया. प्रदर्शन का नेतृत्व आशा कार्यकर्ता संघ के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता राय कर रहे थे. उन्होंने आशा कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगों को नजरंदाज कर रही है. आशा कार्यकर्ता रात दिन अपने कार्यक्षेत्र में रहकर लोगों की सेवा करने का काम करती आ रही है. लेकिन सरकार के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को ठगने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन हड़ताल करती आ रही है. जिसके फलस्वरूप राज्य सरकार के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि के बदले मानदेय देने तथा सभी आशा कर्मियों को सर्विस बुक के अलावा मानदेय बढ़ाने का भी अश्वासन दिया गया था. जिसके बाद हमारे मानदेय एक हजार को बढ़ाकर तीन हजार कर दिया गया गया. जो हमलोगों को मंजूर नहीं है. हड़ताल के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मेदार बिहार सरकार व केंद्र सरकार की होगी. धरना प्रदर्शन में आशा फेसिलेटर मीरा कुमारी, इंदिरा कुमार आशा कार्यकर्ता रानी राय, रूबी कुमारी, वंदना कुमारी, किरण देवी, कुमारी नीलम, सुधा कुमारी, बबीता कुमारी, मीरा देवी, अमिता कुमारी,रेखा कुमारी, रितु कुमारी, शशि कुमारी, गुलाबी कुमारी, रिंकू कुमारी समेत दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

