14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों को लेकर सीएस कार्यालय के समक्ष आशा का धरना कल

बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ की सामान्य परिषद बैठक रविवार को कर्मचारी भवन महासंघ कार्यालय बेगूसराय में अनिता कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बेगूसराय. बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ की सामान्य परिषद बैठक रविवार को कर्मचारी भवन महासंघ कार्यालय बेगूसराय में अनिता कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी एवं संघ के संयोजक शंकर मोची ने कहा कि सरकार द्वारा आशा एवं आशा फैसिलिटेटर कर्मियों को 3000 रुपये मासिक प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गयी है, यह मामूली रकम है. संघ द्वारा सरकार से प्रोत्साहन नहीं मानदेय की मांग लगातार की जा रही है, जो सरकार के हठधर्मिता एवं आशा के प्रति उदासीनता दर्शाता है. इन्होंने आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को प्रोत्साहन नहीं, मानदेय देने, कम से कम न्यूनतम 26000 रुपये मासिक भुगतान, सेवानिवृत्त होने पर 10 लाख देने, मासिक पेंशन देने, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने सहित अन्य राज्य स्तरीय मांगों एवं जिला स्तरीय तथा स्थानीय स्तर पर सममय सभी देयता का भुगतान, वरीय कर्मचारी एवं पदाधिकारी द्वारा सम्मानजनक व्यवहार, रोगी-प्रसव ले जाने पर रात्रि में ठहरने आवागमन की समुचित व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं को लेकर राज्य संघ द्वारा आहूत 12 अगस्त 2025 को सिविल सर्जन के समक्ष प्रर्दशन को सफ़ल बनाने का आह्वान किया. बैठक को महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी संघ के संयोजक शंकर मोची के अतिरिक्त महासंघ के संयुक्त मंत्री रामानंद सागर, सहायक जिला मंत्री अनिल गुप्ता, बेबी कुमारी, सीमा कुमारी, बबीता कुमारी, पूनम कुमारी, शांति देवी, सुनीता कुमारी, गुड्डी कुमारी, निशा कुमारी, मौसम कुमारी, मुन्नी कुमारी, अर्चना, रेणु कुमारी, रंजना कुमारी, रिंकू कुमारी, ललिता कुमारी सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया. सर्वसमिति से राज्य संघ के आह्वान पर अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर 12 अगस्त 2025 को सिविल सर्जन के समक्ष प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel