10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों को आशा व आशा फैसिलिटेटरों ने किया प्रदर्शन

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य संघ के आह्वान पर बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ जिला शाखा बेगूसराय के तत्वावधान में अपनी विभिन्न मांगों को प्रदर्शन किया.

बेगूसराय. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य संघ के आह्वान पर बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ जिला शाखा बेगूसराय के तत्वावधान में अपनी विभिन्न मांगों को प्रदर्शन किया. अध्यक्षता रंजना कुमारी ने किया. प्रर्दशन सभा को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी एवं संघ के संयोजक शंकर मोची ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में आशा कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है. श्रम आयोग एवं महिला आयोग नियत वेतन की अनुशंसा के बावजूद आशा एवं आशा फैसिलेटर कर्मियों को 3000/- मासिक मामूली प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई है,जो समुचित नहीं है. जबकि सरकार से प्रोत्साहन नहीं मानदेय की मांग लगातार की जा रही है लेकिन सरकार के हठधर्मिता एवं आशा के प्रति नकारात्मक रुख को दर्शाता है. बाद में संघ का सात सदस्य शिष्ट मंडल सिविल सर्जन बेगूसराय को मांगों से संबंधित संलेख समर्पित किया. प्रदर्शन सभा को महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी संघ के संयोजक शंकर मोची के अतिरिक्त महासंघ के संयुक्त मंत्री रामानंद सागर, सहायक जिला मंत्री अनिल गुप्ता, रेनू मीना खातून पवन कुमारी माला कुमारी बीना देवी सावित्री देवी मुन्नी कुमारी चंद्रशिला देवी रिंकू नीलम पवन साधना सुनीता शोभा खुशबू सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया. वहीं दूसरी ओरराज्य संघ के आह्वान पर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा बेगूसराय के तत्वावधान में अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर झंडा बैनर के साथ अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गई. अध्यक्षता रेणु कुमारी एवं जिला कोषाध्यक्ष हीरा कुमारी ने किया. प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए और अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने कहा कि आज सरकार द्वारा पूर्व से मिल रहे विभिन्न सुविधाओं को समाप्त कर रही है. जो पूर्णता अव्यवहारिक है. इन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की प्रोन्नति सेवानिवृत्ति लाभ, एसीपी, एमएसीपी, सेवा संपुष्टि एवं अवकाश की स्वीकृति के पूर्व विभाग से स्वच्छता प्रमाण पत्र आदेश प्राप्त करने का आदेश सरासर अन्याय है. संघ का सात सदस्यीय शिष्ट मंडल अपर मुख्य सचिव के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन सिविल सर्जन को सौंपा. प्रदर्शन में और अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी, उपाध्यक्ष शंकर मोची, संयुक्त मंत्री रामानंद सागर, सहायक जिला मंत्री अनिल कुमार गुप्ता, शांति कुमारी, प्रभा कुमारी, मनी कुमारी, नीलम मिश्रा, पुष्पा, पल्लवी, सोनम, बिंदु ,सुशीला, मंजू मीणा, संगम, रंजू, सुधा, कल्याणी सहित दर्ज़नों नेताओं ने संबोधित करते हुए सरकार से उक्त समस्याओं के समाधान की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel