बेगूसराय. नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक मंगलवार को महापौर पिंकी देवी की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई. बैठक में सर्वप्रथम वार्ड संख्या-10 की नवनिर्वाचित पार्षद ऋतिका राज को महापौर, उप महापौर एवं नगर आयुक्त ने बुके एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया. बैठक में सशक्त स्थायी समिति की पांच जुलाई तथा एक अगस्त को आयोजित बैठक की कार्यवाही की सम्पुष्टि की गयी. नगर आयुक्त के द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को नये लाइट के अधिष्ठापन एवं रखरखाव हेतु विभागीय दिशा-निर्देश की जानकारी दी गयी. विमर्शोपरान्त बोर्ड द्वारा इसकी सम्पुष्टि सर्वसम्मति से प्रदान की गयी. बैठक में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायत भवन/सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार कार्य कराने का निर्णय लिया गया. विषय समिति एवं मार्ग तकनीकी समिति के गठन हेतु उपस्थित सदस्यों के द्वारा महापौर को अधिकृत किया गया. उपस्थित सदस्यों के द्वारा बरसात, बाढ़, दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ महापर्व को देखते हुए अतिआवश्यक योजनाओं को विभागीय रूप से कराने के संदर्भ में विभाग से दिशा-निर्देश प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. विमर्शोपरान्त दैनिक पारिश्रमिक पर नगर निगम में कार्यरत आकस्मिक कर्मियों को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार की अधिसूचना ज्ञापांक-1662, दिनांक-28 मार्च 2025 के आलोक में पारिश्रमिक की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके अतिरिक्त विमर्शोपरान्त अतिआवश्यक योजनाओं के चयन पर विचार के अंतर्गत एजेंडा की स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, उप महापौर अनिता देवी, पार्षद गुलशन खातुन, सुलेखा कुमारी, विनय कुमार मिश्रा, नीलम देवी, गौरव कुमार, विपिन पासवान, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक, कनीय अभियंता सहित अन्य कार्यालय कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

