गढ़पुरा. गढ़पुरा बाजार में दिन दहाड़े गोली चलाने एवं मारपीट करने के आरोपी को गढ़पुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के मनिकपुर निवासी गोपाल यादव है. घटना को लेकर मंगलवार को डीएसपी ने गढ़पुरा थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि बीते 26 जुलाई को गढ़पुरा बाजार में राहगीर गढ़बरकुरबा निवासी रामसोगारथ यादव के साथ स्कार्पियो सवार अज्ञात अपराधियों के द्वारा मारपीट किया गया था एवं व्यवसायियों में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग किया गया था. इसके बाद गढ़पुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया गया था. वहीं स्कॉर्पियो में सवार बदमाश की पहचान किया गया. इसी के आधार पर मनिकपुर निवासी गोपाल यादव को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी ने बताया कि गोपाल यादव के ऊपर गढ़पुरा, बखरी, नावकोठी समेत कई थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट समेत कई मामला दर्ज है. वहीं गढ़पुरा बाजार में की गई फायरिंग की घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना के उदभेदन के लिए डीएसपी ने टीम में शामिल केश के आईओ किशन कुमार एवं गढ़पुरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार की सराहना करते हुए कहा कि गोपाल यादव की गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहेगी. वहीं डीएसपी ने गढ़पुरा बाजार के व्यवसाइयों से आग्रह किया है कि अगर किसी अपराधियों के द्वारा व्यवसाईयों को किसी तरह से परेशान किया जा रहा है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें हमलोग उस पर त्वरित कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

