10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी में अधमरा कर फेंके गये युवक की गयी जान

थाना परिसर डंडारी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व को लेकर एएसपी साक्षी कुमारी की उपस्थिति में शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई.

बखरी. खगड़िया जिले के गंगौर ओपी क्षेत्र में मारपीट कर अधमरा करते हुए फेंक दिए गए बखरी के सांखू गांव के युवक की मंगलवार को पटना ले जाने के दौरान मौत हो गई. इलाजरत युवक के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.मृतक युवक परिहारा थाना क्षेत्र के सांखू गांव के रहने वाले परमानंद केसरी का 31 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार है.इस बाबत मृतक के पिता परमानंद केसरी ने खगड़िया जिला के गंगौर थाना में अज्ञात के खिलाफ चाकू से हमला कर जान मारने का आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया है कि बीते दिन 6 अगस्त की सुबह अरविंद कुमार को बेहोशी की हालत में गंगौर ओपी क्षेत्र में बेला बहियार के समीप से बरामद किया गया था.घटना के संबंध में मृतक के बहनोई श्रीराम केसरी ने बताया कि अरविंद 5 अगस्त को मुखिया जी से मिलने की बात कहकर घर से बाहर निकला था.लेकिन रात भर वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन चल रही थी.इसी दौरान अगले दिन 6 अगस्त की सुबह सात बजे में पता चला कि एक युवक बेहोशी की हालत में बेला और सांखू के बीच बहियार में पड़ा हुआ है.जिसके बाद परिजन पहुंचे और वहां से उठाकर बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.इधर स्थिति और गंभीर होने के बाद शनिवार की रात में डॉक्टर ने रेफर कर दिया तो बेगूसराय सदर अस्पताल लाए.जहां कल रात में यहां से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.वही रात में एंबुलेंस वाले को बुलाते रहे,लेकिन कोई चलने को तैयार नहीं हुआ.मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एंबुलेंस चलने के लिए तैयार हुआ.इसके बाद अरविंद को लेकर पटना जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई. श्रीराम केसरी का कहना है कि अरविंद गांव में ही रहकर खेतीबाड़ी और अमीन के साथ मजदूर के रूप में काम करता था.उसका पहले से किसी से कोई विवाद नहीं था. उन्होंने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात लोगों ने मुखिया जी के यहां से लौटने के दौरान मारपीट कर बेहोश कर मरा समझ फेंक दिया गया था. इस बाबत परिहारा थानाध्यक्ष ऋषिकांत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. घटनास्थल गंगौर ओपी में पड़ता है.परिजन आवेदन देंगे तो उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel