चेरियाबरियारपुर. चेरियाबरियारपुर पुलिस ने बुधवार की रात्रि थाना क्षेत्र के कुख्यात इनामी अपराधी नागमणि महतो उर्फ नागो गैंग के शूटर पचास हजार रूपये के इनामी खोदावंदपुर निवासी सक्रिय अपराधी मो नइम के पुत्र मोहम्मद नियाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त बाबत पुलिस कप्तान के निर्देश पर मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार ने चेरिया बरियारपुर थाना पर प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दिया. उन्होंने बताया थाना पुलिस, एस टी एफ, एस ओ जी-03 जिला आसूचना इकाई की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर थाना क्षेत्र के कुंभी दुर्गा स्थान से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि इस कुख्यात अपराधी के ऊपर खोदाबंदपुर एवं चेरिया बरियारपुर थाना में कुल 08 मामले अंकित हैं. जिसमें चेरियाबरियारपुर थाना में 02 मामले एवं खोदावंदपुर थाना में 06 मामले हैं. इसके ऊपर हत्या, रंगदारी, चोरी, लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामलों का आरोपी नियाज फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि इस गैंग के खात्मे से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा. बताते चले कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव में शिवा चिमनी के मालिक जयजय राम महतो और नाज चिमनी के मालिक से नागमणि महतो एवं उसके गुर्गे 10-10 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग किया था. इसको लेकर चिमनी पर जाकर दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी किया था. बीते दिन नागमणि महतो सहित इसके गैंग के कई लोगों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही खाजहांपुर गांव में एक घर से इस टीम के हथियार का जखीरा भी हाल में ही पुलिस ने छापामारी कर बरामद किया था. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इसकी गिरफ्तारी में शामिल सभी पुलिसकर्मी एवं अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
BREAKING NEWS
नागमणि उर्फ नागों गैंग का 50 हजार इनामी अपराधी मो नियाज गिरफ्तार
चेरियाबरियारपुर पुलिस ने बुधवार की रात्रि थाना क्षेत्र के कुख्यात इनामी अपराधी नागमणि महतो उर्फ नागो गैंग के शूटर पचास हजार रूपये के इनामी खोदावंदपुर निवासी सक्रिय अपराधी मो नइम के पुत्र मोहम्मद नियाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement