9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोषियों के विरुद्ध पुलिस करे कड़ी कार्रवाई : सांसद

बरौनी : तेघड़ा में टेंपो स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली के कारण हत्या और गोलीबारी की घटना पुलिस-अपराधी गठजोड़ का परिणाम है.पुलिस की लापरवाही के कारण दबंग बैरियर संचालक ने अपराधियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े घर में घुसकर एक सरकारी कर्मचारी को गोली मारकर हत्या कर दी.गांव में अपराधियों की दस्तक से गरीब-गुरबा लोगों […]

बरौनी : तेघड़ा में टेंपो स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली के कारण हत्या और गोलीबारी की घटना पुलिस-अपराधी गठजोड़ का परिणाम है.पुलिस की लापरवाही के कारण दबंग बैरियर संचालक ने अपराधियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े घर में घुसकर एक सरकारी कर्मचारी को गोली मारकर हत्या कर दी.गांव में अपराधियों की दस्तक से गरीब-गुरबा लोगों में दहशत व्याप्त है.उक्त बातें बुधवार को मृतक के घर पर परिजनों से मुलाकात के दौरान बेगूसराय के सांसद भोला सिंह ने कही.

सांसद सिंह ने तेघड़ा नगर पंचायत में नियमों के विरुद्ध चल रही टैक्सी स्टैंड को खत्म कर बैरियर संचालक और लाइसेंस निर्गत करने वाले दोषी पदाधिकारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है.उन्होंने कहा कि टैक्सी स्टैंड के संचालक की मनमानी के विरुद्ध पूर्व में भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गयी लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी रही.इन्होंने कहा कि पुलिस सजग रहती तो तेघड़ा में निर्दोष सरकारी कर्मचारी की हत्या और गोलीबारी की घटना नहीं होती.

भाजपा सांसद ने पुलिस प्रशासन से दबंग बैरियर संचालक सहित घटना में शामिल सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा मृतक के परिजनों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.मृतक के परिजनों व पीडि़त परिवार को सांसद श्री सिंह ने हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है.इस अवसर पर तेघड़ा के वार्ड पार्षद कृष्ण नंदन सिंह, दीपक राय सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel