25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन समस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करने का आह्वान

कार्यक्रम. सीपीएम का हुआ सम्मेलन चमथा : सीपीएम का दो दिवसीय सम्मेलन कन्या मध्य विद्यालय झमटिया में आयोजित किया गया , जिसकी अध्यक्षता पांच सदस्यीय मंडल दिनेश प्रसाद सिंह ,विद्यानंद यादव , रामभजन सिंह , आदित्य नारायण चौधरी,सुरेश प्रसाद सिंह ने की. उद्घाटन भाषण पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य रामाश्रय प्रसाद सिंह ने किया . […]

कार्यक्रम. सीपीएम का हुआ सम्मेलन

चमथा : सीपीएम का दो दिवसीय सम्मेलन कन्या मध्य विद्यालय झमटिया में आयोजित किया गया , जिसकी अध्यक्षता पांच सदस्यीय मंडल दिनेश प्रसाद सिंह ,विद्यानंद यादव , रामभजन सिंह , आदित्य नारायण चौधरी,सुरेश प्रसाद सिंह ने की. उद्घाटन भाषण पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य रामाश्रय प्रसाद सिंह ने किया . रामाश्रय सिंह ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी और इसके कार्यकर्ता तथा नेता सर्वहारा वर्ग , दलितों, शोषितों, किसानों, मजदूरों ,महिलाओं, छात्र-नौजवानों के साथ सीधा संपर्क और संवाद स्थापित करने पर बल देती है . पार्टी जिला सचिव द्वारा सांगठनिक रिपोर्ट पेश की गयी .
रिपोर्ट पर इक्कीस साथियों ने बहस में हिस्सा लिया . बहस का जवाब जिला मंत्री द्वारा दिये जाने के बाद पार्टी केंद्रीय कमेटी सदस्य और पार्टी पूर्व राज्य सचिव विजयकांत ठाकुर द्वारा समापन संबोधन किया गया . ठाकुर ने संगठन के विकास के लिए पार्टी को अंदर से दुरुस्त करने , शाखा अंचल और जिला कमेटी की नियमित बैठक करने साथियों के कार्यों की समीक्षा एवं कार्यकर्ता नीति ठोस रूप से तैयार करने पर बल दिया. पाला से बरबाद हुए मकई और आलू की फसल पर मुआवजा के सवाल पर संघर्ष करने का फैसला लिया गया . पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य राजेंद्र सिंह ने जन संगठनों की सदस्यता तथा कमेटियों के गठन पर जोर दिया . कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष गंगा- भासो नंदनी जनजागरण समिति सचिव रामोद कुंवर ने आये हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया. इन्होंने बछवाड़ा, मंसूरचक , भगवानपुर प्रखंड की समस्याओं को चिह्नित कर दूर करने की पहल करने व आंदोलन चलाने पर बल दिया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें