बखरी : बखरी पुलिस शनिवार को लाश की तलाश में दिन भर लगी रही. मगर, कथित तौर पर गड़े मुर्दे तक नहीं पहुंच सकी. थाना क्षेत्र के सोनू पोद्दार अपहरण कांड के हत्याकांड में बदलने की आशंका थी. जैसे-जैसे जेसीबी की मदद से गड्ढे गहरे हो रहे थे वैसे ही आशंका भी गहराता जा रहा था. करीब तीन फुट तक खुदाई के बाद मौके से बदबू आने पर लाश होने की सूचना सही होती दिखी. इस बीच हड्डी और बाल के अंश मिलते ही पुलिस आश्वस्त हो गयी. भीड़ भी हर पल लाश के बाहर आने का इंतजार करने लगी.
तभी गड्ढे से इत्र के तीन बोतल और दुर्गंध दूर करने वाला ओडोनिल मिला. चर्चा शुरू हो गयी. वहीं कथित घटनास्थल पर एसिड होने की बात भी सामने आयी. खुदाई कर रहे मजदूरों को आशंका थी कि एसिड की सहायता से लाश को गलाया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक खबर मिली है कि लाश को गलाने के लिए करीब 70 हज़ार रुपये के केमिकल भी खरीदे गये थे. हालांकि जेसीबी से हुई खुदाई के बाद भी पुलिस कथित तौर पर गड़े मुर्दे तक नहीं पहुंच सकी.